logo

IPL में लड़ाई झगड़े ओर घमंड की बजह से बर्बाद हुए ये तीन खिलाड़ी अब हमेशा के लिए बर्बाद हो गया करियर

इन्डियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है और इसमें खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन सभी खिलाड़ियों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता और जिनका सपना पूरा होता है उनमें से भी कुछ खिलाड़ी अपनी गलतियों की वजह से करियर बर्बाद कर बैठते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आईपीएल इतिहास के ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लड़ाई-झगड़ा करके अपने करियर पर खुद से फुल स्टॉप लगाने का काम किया है।

लड़ाई-झगड़े की वजह से खत्म हुआ इन ३ खिलाड़ियों का IPL करियर!

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है। शाकिब अल हसन अक्सर मैदान पर विरोधी खिलाड़ियों से उलझते दिखाई देते रहते हैं और बीते कुछ समय पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान भी वह अंपायर से उलझते दिखाई दिए थे। यही कारण है कि अब वह किसी भी आईपीएल टीम (IPL Teams) का हिस्सा नहीं है। शाकिब को आखिरी बार साल 2021 में किसी भी आईपीएल टीम की ओर से प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका मिला था।
सुरेश रैना (Suresh Raina)

लड़ाई-झगड़ा कर अपना आईपीएल करियर बर्बाद करने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना का है, जोकि आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन मैनेजमेन्ट के साथ उनकी कुछ अनबन हो गई थी, जिस वजह से उन्होंने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया था। हालांकि उस दौरान उन्होंने इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया था। मगर यह बात किसी से छुपी नहीं रह सकी और आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी हाल ही में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाले सरफराज खान हैं। सरफराज बीते आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन इस बार वह किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी, जिसका कारण मैदान पर और टीम मैनेजमेंट के खिलाफ उनके रवैये को माना जा रहा है। बता दें कि सरफराज को काफी एग्रेसिव खिलाड़ी माना जाता है और कई बार टीम में न चुने जाने के बाद वह सिलेक्टर्स की ओर एग्रेसिव इशारा करते देखे गए हैं।

19
105 views